Pages

Aug 3, 2011

Love

हमन है इश्क मस्ताना


हमन है इश्क मस्ताना
हमन को होशियारी क्या
रहें आज़ाद या जग से
हमन दुनिया से यारी क्या

जो बिछुड़े हैं पियारे से
भटकते दर ब दर फिरते
हमारा यार है हम में
हमन को इंतजारी क्या

खलक सब नाम अनपे को
बहुत कर सर पटकता है
हमन गुरनाम सांचा है
हमन दुनिया से यारी क्या

न पल बिछुड़े पिया हमसे
न हम बिछुड़े पियारे से
उन्हीं से नेह लगी है
हमन को बेकरारी क्या

कबीरा इश्क का माता
दुई को दूर कर दिल से
जो चलना राह नाजुक है
हमन सर बोझ भारी क्या

--कबीर

No comments:

Post a Comment